Hindi, asked by Kshayti, 11 months ago

धार , फुहार और बौछार में कुछ अंतर होता है क्या ? जरा पता कीजिए और सबको बताइए । Plz help me in this ques... Ppz write in hindi...

Answers

Answered by shishir303
6

धार, फुहार और बौछार में काफी अंतर होता है।

धार पानी या किसी भी द्वव्य की मोटी धारा को कहते है। धार के रूप में पानी काफी मात्रा में प्रवाहित होता है। धार से गीला होने में समय नही लगता।

फुहार बहुत महीन व पतले पानी के छीटों को कहते हैं जो या तो किसी यंत्र से जैसे कि फव्वारे के माध्यम से उत्पन्न की जाती हैं या फिर किसी प्राकृतिक झरने या पानी के अन्य किसी प्राकृतिक स्रोत आदि से उत्पन्न हो सकती हैं। फुहारों से एकदम से गीले नही होते बल्कि अच्छी तरह से गीला होने के लिये काफी मात्रा में फुहारों की जरूरत पड़ सकती है।

बौछार पानी की मध्यम आकार या बड़े आकार की बूंदों को कहते हैं जो एकदम महीन और पतली नही होतीं। किसी सामान्य बारिश के माध्यम से गिरने वाली पानी की बूंदों को बौछारें ही कहते हैं। बौछारों से थोड़ी देर में ही गीले हो जाते हैं।

Similar questions