Physics, asked by praveenraj6, 1 year ago

धारा की आवृत्ति क्या होती है

Answers

Answered by gopeshtiwari26
1
जब अंग्रेज़ो ने बिजली उत्पन की तब शुरुआत में उन्होंने 25 हर्ट्ज के आसपास चलाया । पर बाद में जब उन लोगों ने आवृत्ति को बढ़ाया तो पाया कि विद्युत शक्ति भेजने की छमता बढ़ गईं है, जिस कारण वश वो आवृति 90 हर्ट्ज तक ले गये। पर उसके ऊपर जाने पे विद्युत प्रवाह रुक गईं और विद्युत शक्ति में भी 50 हर्ट्ज के बाद कोई खास फर्क नज़र नही आया, जिस कारण वश वो फिर से 50 हर्ट्ज पर आ गए। क्योंकि उस वक्त अमेरिका और इंग्लैंड ये ही दोनों विश्व के सबसे बड़े औद्योगिक देश थे, और अमेरिका हमेशा ख़ुद के बनाये हुए तौर तरीके ही इस्तेमाल करता था, एवं एक-दूसरे के व्यापारिक हस्तछेप न बनने के लिए तय किया कि वो 60 हर्ट्ज पर ही बिजली उत्पन करेगा। क्योंकि भारत देश मे अंग्रेज़ो की हुकूमत रही है, इस वजह से हम उन्ही के बनाये हुए उपकरणों का उपयोग करते है जो कि 50 हर्ट्ज पर काम करते है। हालांकि, बाद में चीन ने व्यापारिक छेत्र में दखल करके दोनो आवृति पर चलने वाले बिजली उपकरणों का निर्माण किया ।

gopeshtiwari26: follow me dear
Similar questions