Hindi, asked by Veronicaa, 9 months ago

धारा के सपूत नए राग और गान किसने भरेंगे?
please answer this question , Those who will give helful answers will be given ten thanks and those who give irrevalent answers, their ten answers will be reported.

It is taken from the chapter उठो धरा के अमर सपूतों from class 8th​

Answers

Answered by surajkumaryadavjee
0

Answer:

उठो धरा के अमर सपूतो

पुनः नया निर्माण करो।

जन-जन के जीवन में फिर से

नई स्फूर्ति, नव प्राण भरो।

नया प्रात है, नई बात है,

नई किरण है, ज्योति नई।

नई उमंगें, नई तरंगे,

नई आस है, साँस नई।

युग-युग के मुरझे सुमनों में,

नई-नई मुसकान भरो।

डाल-डाल पर बैठ विहग कुछ

नए स्वरों में गाते हैं।

गुन-गुन-गुन-गुन करते भौंरे

मस्त हुए मँडराते हैं।

नवयुग की नूतन वीणा में

नया राग, नवगान भरो।

कली-कली खिल रही इधर

वह फूल-फूल मुस्काया है।

धरती माँ की आज हो रही

नई सुनहरी काया है।

नूतन मंगलमय ध्वनियों से

गुंजित जग-उद्यान करो।

सरस्वती का पावन मंदिर

यह संपत्ति तुम्हारी है।

तुम में से हर बालक इसका

रक्षक और पुजारी है।

शत-शत दीपक जला ज्ञान के

नवयुग का आह्वान करो।

उठो धरा के अमर सपूतो,

पुनः नया निर्माण करो।

~ द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी

Explanation:

Mark me as brainiest...

Answered by aayujain84
0

Answer:

Soory

Explanation:

Mujhe bhi iska answer chaiye so I don't understand sorry

Similar questions