Hindi, asked by pushpendrajatav, 1 month ago

धारा (करंट) और प्रतिरोध (रजिस्टेंस) की परिभाषा लिखिए।​

Answers

Answered by falguni93
3

Answer:

Dhara - जिस प्रकार जल उच्च तल से निम्न तल की ओर गति करता है , ठीक उसी प्रकार आवेश भी उच्च विद्युत तल (उच्च विद्युत विभव ) से निम्न विद्युत तल (निम्न विभव ) की और गति करता है , आवेश के इस प्रवाह को ही विद्युत धारा कहते है।

Pratirodh - किसी प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवान्तर तथा उससे प्रवाहित विद्युत धारा के अनुपात को उसका विद्युत प्रतिरोध (electrical resistannce) कहते हैं। इसे ओह्म में मापा जाता है। इसकी प्रतिलोमीय मात्रा है विद्युत चालकता, जिसकी इकाई है साइमन्स।

Explanation:

I hope it is helpful .

mark me as brainlist .

Similar questions