Social Sciences, asked by priyanshukumar564, 6 months ago

धार्मिक स्वंतत्रता के अधिकार की व्याख्या कीजिये ।

Answers

Answered by riyavishal2005
3

Explanation:

अमेरिकी संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का तात्पर्य धर्म और राज्य का पूर्णतः अलगाव है। वहाँ राज्य किसी प्रकार की धार्मिक गतिविधियों में न तो शामिल होता है , और न शामिल होने की अनुमति देता है , तथा वहां का समाज कमोवेश पंथनिरपेक्ष है।

Answered by sunakat483
2

Answer:

संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार भारत में प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी धर्म को मानने का, आचरण करने का तथा धर्म का प्रचार करने की स्वतंत्रता है। लेकिन यह स्वतंत्रता भी कुछ सीमाओं के अधीन है। लोक व्यवस्था, सदाचार और स्वास्थ्य के हित में तथा कुछ अन्य आधारों पर भी राज्य धार्मिक स्वतंत्रता पर उचित प्रतिबंध लगा सकता है।

Similar questions