Hindi, asked by jyotigoel715, 11 days ago

ध्रुव तारे को पाना है
इसी आस में आगे बढ़ते जाना है
कदम डगमगा एंगे कभी
अतीत के पल याद आएंगे सभी
पर नए होगा निश्चय कम
न होगा निराशा का तम
क्योंकि ध्रुवतारे को पाना है

अपठित गद्यांश को पड़ता है उत्तर दीजिए
ध्रुव तारे को पाना है का भाव स्पष्ट कीजिए तथा बताइए कि उसे पाने हेतु क्या करना पड़ेगा

Answers

Answered by target2k25
0

 AnSwEr

ध्रुव तारा, जिसका बायर नाम "अल्फ़ा उर्साए माइनोरिस" (α Ursae Minoris या α UMi) है, ध्रुवमत्स्य तारामंडल का सब से रोशन तारा है। यह पृथ्वी से दिखने वाले तारों में से ४५वां सब से रोशन तारा भी है। यह पृथ्वी से लगभग ४३४ प्रकाश वर्ष की दूरी पर है। हालांकि पृथ्वी से यह एक तारा लगता है, यह वास्तव में एक बहु तारा मंडल है, जिसका मुख्य तारा (ध्रुव "ए") F7 श्रेणी का रोशन दानव तारा या महादानव तारा है। वर्तमान युग में ध्रुव तारा खगोलीय गोले के उत्तरी ध्रुव के निकट स्थित है, यानि दुनिया में अधिकतर जगहों से ध्रुव तारा पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव के ऊपर स्थित प्रतीत होता है। इस कारण से तारों से मार्गदर्शन लेते हुए समुद्र या रेगिस्तान जैसी जगहों से निकलने वाले यात्री अक्सर ध्रुव तारे का प्रयोग करते हैं।

Answered by adi6206096675
2

Answer:

this means that you have to achieve the way for success.

Thanks

Similar questions