Hindi, asked by tabssum6559, 6 months ago

ध्रुव तारा किसका प्रतीक है​

Answers

Answered by vijaybansal2561
1

dharun tara Uttar didha ka pratik ha

Answered by Anonymous
0

Answer:

ध्रुव तारा

Explanation:

ध्रुव तारा आसमान का एक ऐसा तारा होता है

जो सभी तारो से ज़्यादा चमकता है।ध्रुव तारे को पोल स्टार भी कहा जाता है। पुराने समय में नाविक ध्रुव तारे को ही देखकर दिशा पहचानते थे।

ऐसी मान्यता है कि हजारों साल पहले एक बच्चा था जो अनाथ था।सब उससे यही कहते थे कि जिसका कोई नहीं होता उसका ईश्वर होता है।

वो बच्चा बोहोत अकेलापन महसूस करता था।

उसने ईश्वर की कठिन साधना की और जब ईश्वर ने उसकी साधना से प्रसन्न होकर दर्शन दिए और कहा कि तुम्हे क्या चाहिए तो बच्चे ने अपने मां बाप भाई बहन मांगे पर ईश्वर ने असमर्थता बताई तब बालक ध्रुव ने कहा कि आपको मेरे जीवन की माता पिता भाई बहन की कमी पूरी करनी होगी।

मैं आपके साथ रहना चाहता हूं।अब आप ही मेरे माता पिता भाई बहन हैं। ये सुनकर ईश्वर ने बालक ध्रुव को आसमान में ध्रुव तारा बना दिया और अपने साथ बिठा लिया ।आज भी ध्रुव तारा अपनी रोशनी

से हम सबका मार्गदर्शन करता है।

Similar questions