Hindi, asked by yogyataagrawaldpschh, 4 days ago

धैर्य की आवश्यकता वर्तमान समय में लोगों में धैर्य की कमी होती जा रही है, जिसके कारण उनका काम और मेहनत से अर्जित पूंजी आदि का निरंतर ह्रास होता जा रहा है । एक समय की बात है जंगल में एक तबाकी नाम का सियार भूख से परेशान घूम रहा था । एक वृक्ष के नीचे पहुंचा ही था कि उसे मीठे-मीठे पके हुए फल की खुशबू आने लगी। सियार ने भूख को खत्म करने का उपाय सोचा। अनेकों प्रयत्न कर उस फल को तोड़ने का प्रयत्न करता रहा किंतु उसके सारे प्रयास विफल रहे । सियार ने योजना बनाई और सभी सियार को बुलाकर लाया। बस क्या था देखते ही देखते सियार का पूरा झुंड पेड़के नीचे उपस्थित हो गया। सभी सियारों ने अपनी-अपनी बुद्धि का प्रयोग किया किसी ने उछलकर उस फल तक पहुंचने की कोशिश की, किसी ने पेड़ पर चढ़ने का प्रयत्न किया। किया। ऐसे - ऐसे करके सभी सियार अपनी लगाकर थक चुके थे। तभी पीछे बैठे वृद्ध सियार ने एक युक्ति सुझाया। वह युक्ति इस प्रकार थी, जो सबसे बलिष्ठ बलशाली सियार हो वह नीचे खड़ा हो जाए और उसके ऊपर उससे कमजोर और उसके ऊपर उससे कमजोर। सियार वृद्ध व अनुभवी तो था व पर उसमें एक कमी थी । कहानी पढ़कर आप इस कमी को ढूढ़ कर बताइए?

Answers

Answered by vibhajaiswal291997
0

Explanation:

11111111111111111111-111⅓-111111

Similar questions