Hindi, asked by fousiya8234, 1 year ago

धोरण ५ विषय - हिनदी मैं सैनिक बनूँगा

Answers

Answered by mitesh6
4
मेरे जीवन का लक्ष्य एक सैनिक बनना था अगर मैं सैनिक होता तो कितना अच्छा होता है.बहुत से student सपना देखते है की में बड़ा होकर डॉ,इंजिनियर,कलेक्टर,टीचर या और कुछ बनूँगा लेकिन शुरू से ही मेरा एक सपना था कि मैं अपने देश के लिए कुछ अच्छा,कुछ खास कर सकूं क्योंकि हमारा देश दुनिया का एक बहुत ही बेहतरीन देश है मैं जब स्कूल में पढ़ता था तब मेरे पापा कहते थे कि बेटा तुझे अपने देश के लिए कुछ करना है अपने देश की रक्षा करना है वह बातें मेरे जीवन में हमेशा याद आती रहती है.
मेरे जीवन का उसी समय से लक्ष्य बन चुका था एक सैनिक बनना लेकिन मैंने पूरी कोशिश की भले ही मैं अपने देश का एक सैनिक बन नहीं पाया लेकिन सोचता हूं कि काश मैं अपने देश का एक सैनिक होता तो कितना अच्छा होता अगर मैं अपने देश का सैनिक या फौजी होता तो मैं अपने देश के लिए कुछ भी कर सकता था.

आज हमारे देश में बहुत सी समस्याएं हैं हमारा देश दुश्मन देशों के कारण बहुत सी प्रॉब्लम में आता है इसी के चलते हमारे देश के सैनिक हमेशा कोशिश करते रहते हैं.अगर मैं भी एक फौजी होता तो अपनी देश की सुरक्षा के लिए मैं कुछ भी कर सकता था.मैं सोचता हूं कि मैं पूरी कोशिश करके अपने देश के दुश्मनों के छक्के छुड़ा देता और किसी भी तरह की होने वाली हमारे देश की हानि को रोकने का मैं पूरा प्रयास करता है.हमारे देश के सैनिक पर पूरे देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है,मैं भी एक अच्छे सैनिक की तरह इस जिम्मेदारी को निभाता और हमेशा अपने देश हित के बारे में सोचता,मैं एक फौजी बनकर हर वह काम करता जिससे हमारे देश का भला होता.

दोस्तों अगर मैं सैनिक होता तो मुझे अपने परिवार वालों से दूर रहना पड़ता है.ये कोई दुख की बात नहीं है क्योंकि मैं अपने पूरे देश की सुरक्षा करता, मेरे परिवार वालों को भी गर्व होता कि मैं देश की सुरक्षा करता हूं.मेरे परिवार वाले भी कहते हैं की हमें पूरे देश की रक्षा के लिए कुछ भी करना चाहिए अगर मैं सैनिक होता तो मेरे परिवार वालों को खुशी होती की मैं देश के लिए कुछ कर सकता हूं.मुझे भी खुशी होती कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे पूरे देश के लिए मर मिटने का मौका मिला है.दोस्तों मैं भले ही समाज से दूर रहता लेकिन मेरा पूरा देश मेरा एक समाज होता,मैं अपने पूरे देश के लिए कार्य करता.मुझे अपने देश की सुरक्षा करने का बहुत बड़ा मौका मिलता,मैं अपने पूरे देश को ही अपना परिवार समझता. दोस्तों हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हुए हैं जिन्होंने अपने देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है जैसे कि भगत सिंह,सरदार वल्लभभाई पटेल,सुभाष चंद्र बोस इन महान लोगों का नाम इतिहास में दर्ज है.


KRITISHKA1142: hlooo
Similar questions
Math, 8 months ago