*धातु आधिक्य दोष उत्पन्न होने का कारण है:* 1️⃣ धनायनों की आधिक्यता 2️⃣ ऋणायनों की आधिक्यता 3️⃣ धनायनों अथवा ऋणायनों की आधिक्यता 4️⃣ इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ 1️⃣ धनायनों की आधिक्यता
✎... धातु आधिक्य दोष उत्पन्न होने का कारण धनायनों की अधिकता होती है। जब किसी क्रिस्टल में ऋणायन क्रिस्टल को छोड़ कर चले जाते हैं, तब उस धातु की विद्युत उदासीनता बनाए रखने के लिए उसकी जगह पर इलेक्ट्रॉन आ जाते हैं। इस तरह उस क्रिस्टल में धनायनों की मात्रा अधिक हो जाती है और इस तरह दोष को धातु आधिक्य दोष कहते हैं। धनायनों की अधिकता के कारण इस दोष को धनायन आधिक्य दोष भी कहा जाता है अथवा जब किसी क्रिस्टल के अंतरा काशी स्थान में कुछ धनायन आ जाते हैं तो क्रिस्टल की उदासीनता बनाए रखने के लिए उसके अनुपात में इलेक्ट्रॉन भी आ जाते हैं। इस दोष को भी धनायन आधिक्य दोष कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
1
Explanation:
1️⃣ धनायनों की आधिक्यता
धातु आधिक्य दोष उत्पन्न होने का कारण धनायनों की अधिकता होती है। जब किसी क्रिस्टल में ऋणायन क्रिस्टल को छोड़ कर चले जाते हैं, तब उस धातु की विद्युत उदासीनता बनाए रखने के लिए उसकी जगह पर इलेक्ट्रॉन आ जाते हैं। इस तरह उस क्रिस्टल में धनायनों की मात्रा अधिक हो जाती है और इस तरह दोष को धातु आधिक्य दोष कहते हैं।
Similar questions