Science, asked by rm5325890, 2 months ago

धातु अधातु किसे कहते हैं ​

Answers

Answered by bishtriya682
1

Answer:

तत्‍वो को उनके गुणधर्मो के आधार पर मुख्‍यत: दो भागो मे बाटा जा सकता है । धातु और अधातु । आवर्त सारणी मे कुल 118 तत्‍वो मे से 91 तत्‍व धातु है जबकि 27 तत्‍व अधातु है । धातु आवर्त सारणी मे बायी तरफ तथा अधातु आवर्त सारणी मे दायी तरफ दिये गये है ।

1. Mark me as brilliant

Answered by preetishah8860
4

धातु

धातु प्राय: उन तत्‍वो को कहा जाता है जो सामान्‍य रासायनिक अभिक्रियाओ के दौरान अपने परमाणुओं मे से एक या एक से अधिक इलैक्‍टान त्‍यागकर धनायन बनने की प्रव्रत्ति रखते है ,धातु कहलाते है।

धातुओ केा धन विद्यु‍ती तत्‍व भी कहा जाता है । जैसे लोहा तॉबा सोना चादी आदि ।

अधातु

अधातु उन्‍हे कहा जाता है जो रासायनिक अभिक्रियाओ के दौरान एक या एक से अधिक इलेक्‍टान ग्रहण करके ऋणायन बनाने की प्रवत्ति रखते है ।अधातु को ऋण विद्युतीय तत्‍व भी कहा जाता है।

जैसे आयेाडीन ब्रोमीन कार्बन सल्‍फर आदि ।

I hope it will help you.

Similar questions