Science, asked by rizwanatabasuum377, 9 months ago

धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करके क्या बनती है? सोडियम की पानी के साथ होने वाली अभिक्रिया को प्रदर्शित कीजिये?

Answers

Answered by GurjarKing
5

Answer:

सोडियम (Sodium ; संकेत, Na) एक रासायनिक तत्त्व है। यह आवर्त सारणी के प्रथम मुख्य समूह का दूसरा तत्व है। इस समूह में में धातुगण विद्यमान हैं। इसके एक स्थिर समस्थानिक (द्रव्यमान संख्या २३) और चार रेडियोसक्रिय समस्थानिक (द्रव्यमन संख्या २१, २२, २४, २४) ज्ञात हैं।

Answered by ChitranjanMahajan
1

धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करके अपना हाइड्रॉक्साइड बनाती हैं। सोडियम की पानी के साथ होने वाली अभिक्रिया है :

2Na + 2H₂O → 2NaOH + H₂

• जो धातुएं अभिक्रिया श्रृंखला में हाइड्रोजन से ऊपर अवस्थित होते हैं, वे जल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर आसानी से उसकी जगह ले लेते हैं एवं उस धातु का हाइड्रॉक्साइड बनाते हैं।

• सोडिय भी एक धातु है। यह अभिक्रिया श्रेणी में हाइड्रोजन से ऊपर अवस्थित होने के कारण पानी से हाइड्रोजन को विस्थापित कर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है एवं हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करता है।

• अतएव, सोडियम तथा जल के बीच अभिक्रिया को उपरोक्त प्रकार प्रदर्शित किया जाता है।

Similar questions