धातु एवं अधातु के भौतिक गुणों में विभेद लिखिए
Answers
धातु के भौतिक गुण
धातु अक्सर सख्त होते हैं और रूम टेंपरेचर पर ठोस अवस्था में पाये जाते हैं। सोडियम एक अपवाद है क्योंकि वह कठोर नहीं होता बल्कि भंगुर होता है। सीजियम और गैलियम मुलायम होते हैं और हथेली की गर्मी से ही द्रव में बदल जाते हैं। मरकरी (पारा) सामान्य तापमान पर द्रव अवस्था में रहता है।
धातु में एक खास चमक होती है जिसे मेटलिक शाइन या धातुई चमक कहते हैं।
धातु में तन्यता या डक्टिलिटी होती है, जिसके कारण धातु से पतले तार बनाये जा सकते हैं।
धातु आघातवर्ध्य या मैलिएबल होते हैं, जिसके कारण धातु को पीटकर पतली शीट बनाई जा सकती है।
धातु ऊष्मा और विद्युत के सुचालक होते हैं। इसलिये धातु का उपयोग बरतन और बिजली के तार बनाने में होता है।
धातु ध्वानिक या सोनोरस होते हैं। इसलिये जब किसी धातु पर प्रहार किया जाता है तो इससे एक खास ध्वनि निकलती है।
अधातु के भौतिक गुण
अधातु अक्सर भंगुर होते हैं। वे पदार्थ की तीनों अवस्थाओं में पाये जाते हैं। लेकिन हीरा एक अपवाद है क्योंकि वह अभी तक की जानकारी के अनुसार सबसे कठोर पदार्थ है।
अधातु में कोई चमक नहीं होती है। लेकिन आयोडीन में चमक होती है।
अधातु नॉन-डक्टाइल और नॉन-मैलिएबल होते हैं।
अधातु ऊष्मा और विद्युत के कुचालक होते हैं। लेकिन ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होता है।
Answer:
धातु एवं अधातु के भौतिक गुणों में विमेद लिखिए