Hindi, asked by tripathianju579, 4 months ago

धोती फटी-सी लटकी दुपटी' पंक्ति में कौनसा अलंकार है ?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

‘धोती फटी-सी लटकी दुपटी’ पंक्ति में अलंकार इस प्रकार होगा,

‘धोती फटी-सी लटकी दुपटी।’

अलंकार : उपमा अलंकार

व्याख्या :

इस पंक्ति में उपमा अंलकार है। उपमा अलंकार में उपमेय की उपमान से तुलना की जाती है। इस पंक्ति में धोती रूपी उपमेय की फटी-सी दुपटी उपमान से तुलना की गयी है, अतः यहाँ उपमा अलंकार होगा।

अलंकार की परिभाषा —

किसी काव्य के सौंदर्य बढ़ाने वाले अलंकृत शब्दों को ‘अलंकार’ कहते हैं। ऐसे शब्दों का उपयोग करके काव्य रोचक तथा श्रवणीय हो जाते हैं। अलंकार एक तरह से काव्य का आभूषण हैं, जो काव्य के सौंदर्य को बढ़ाते हैं।

Similar questions