Science, asked by rm4889076, 4 days ago

धातुओं के कोई भी 4 भौतिक गुणधर्म बताइए​

Answers

Answered by asajaysingh12890
1

Answer:

धातुओं के भौतिक गुणधर्म-:

1-धातु में एक खास चमक होती है जिसे मेटलिक शाइन या धातुई चमक कहते हैं।

2-धातु में तन्यता या डक्टिलिटी होती है, जिसके कारण धातु से पतले तार बनाये जा सकते हैं।

3-धातु आघातवर्ध्य या मैलिएबल होते हैं, जिसके कारण धातु को पीटकर पतली शीट बनाई जा सकती है।

4-धातु ऊष्मा और विद्युत के सुचालक होते हैं। इसलिये धातु का उपयोग बरतन और बिजली के तार बनाने में होता है।

Answered by loknadamjinaga1049
2

Answer:

भौतिक गुण-

धातुएँ अघातवर्ध्य (Malleable) होती हैं। अर्थात इन्हें हथौड़े से पीट-पीट कर चादर के रूप में भी परिवर्तित किया जा सकता है। ...

सभी धातुएँ चमकीली होती हैं।

धातुओं में उच्च घनत्व होता है।

सभी धातुएँ ऊष्मा और विद्युत की चालक होती हैं। चाँदी ऊष्मा और विद्युत की सबसे अच्छी चालक है।

Similar questions