धातुओं के प्रमुख भौतिक गुणों का वर्णन कीजिए। उत्तर-धातुओं में निम्न भौतिक गुण पाये जाते हैं
Answers
Answer:
Explanation:
धातुओं में निम्न भौतिक गुण पाये जाते हैं-
धात्विक चमक
धातु में एक विशेष प्रकार की चमक होती है, जिसे धात्विक चमक हैं। धातुओं के इसी विशेष चमक के कारण गोल्ड, सिल्वर, आदि धातुओं का उपयोग जेवर बनाने में होता है।
कठोरता
धातु कठोर होते हैं। लेकिन विभिन्न धातुओं की कठोरता अलग अलग होती है। कठोरता के कारण ही लोहे का उपयोग पुलों के गर्टर, रेल लाइन, रेल के डिब्बे आदि बनाने में किया जाता है।
लचीलापन
धातु लचीले होते हैं। धातु के इस गुण को लचीलापन कहते है। धातु के इस गुण के कारण धातु को खींचकर पतले तार में बदला जाता है। धातु के इसी गुण के कारण अल्मुनियम, ताँबा आदि का उपयोग बिजली के तार बनाने में तथा लोहे का उपयोग क्रेन, पुल आदि बनाने में होता है।
धातु के उष्मा के सुचालक होने के कारण अल्मुनियम, ताँबे आदि का उपयोग खाना पकाने के बर्तन बनाने में होता है।
अनुनादी
धातु को पीटने पर विशेष प्रकार की आवाज, जो घंटी जैसी होती है, आती है। धातु के इसी गुण के कारण धातुओं का उपयोग घंटी, वाद्य यंत्र के तार आदि बनाने में होता है।