Hindi, asked by vrstuti0612, 2 months ago

* धातुओं के तीन पुरुष एवं तीन वचन कौन से होते हैं।​

Answers

Answered by Anonymous
163

Answer:

उत्तर :-

❐ धातु रूप के तीन पुरुष होते है -

  • ↝ प्रथम पुरुष
  • ↝ मध्यम पुरुष
  • ↝ उत्तम पुरुष

. उत्तम पुरुष

वक्ता जिन शब्दों का प्रयोग अपने स्वयं के लिए करता है , उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं।

जैसे – मैं , हम , मुझे , मैंने , हमें , मेरा , मुझको , आदि।

. मध्यम पुरुष

श्रोता ‘ संवाद ‘ करते समय जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करता है उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं।

जैसे – तू , तुम , तुमको , तुझे , आप , आपको , आपके आदि।

. उत्तम पुरुष 

जिस सर्वनाम शब्दों के प्रयोग से वक्ता और श्रोता का संबंध ना होकर किसी अन्य का संबोधन प्रतीत हो। वह शब्द उत्तम पुरुष कहलाता है।

जैसे – वह , यह , उन , उनको , उनसे , इन्हें , उन्हें , उसके , इसने आदि।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

❐ वचन के तीन प्रकार होते हैं -

  • ↝ एकवचन
  • ↝ बहुवचन
  • ↝ द्विवचन

एकवचन

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उसका एक संख्या में होने का बोध होता हैं. उसे एकवचन कहते हैं

जैसे : राम ने पेन्सिल ख़रीदी.

बहुवचन

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उसका एक से अधिक संख्या में होने का बोध होता हैं. उसे बहुवचन कहते हैं।

जैसे : राम ने पेंसिले ख़रीदी.

द्विवचन

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उसका दो संख्या में होने का बोध होता हैं. उसे द्विवचन कहते हैं।

जैसे - राम ने दो पेन्सिलें खरीदी।

संबंधित अन्य प्रश्न -

वचन किसे कहते हैं उसके कितने प्रकार है?

https://brainly.in/question/21891640

Similar questions