Science, asked by manishgowda1758, 11 months ago

धात्रीवस्था में कम दुग्ध स्रवण के कोई चार कारण लिखिए?

Answers

Answered by shishir303
2

धात्री अवस्था में कम दुग्ध स्रवण के चार प्रमुख कारण इस प्रकार हैं...

  1. धात्री अवस्था में माता के लिए पोष्टिक आहार की होने से दुग्ध का स्रवण कम हो सकता है।
  2. दुग्ध बनाने वाले हार्मोन का कम स्रावित होने के कारण भी कम दुग्ध का स्रवण हो सकता है।
  3. महिला की शारीरिक दुर्बलता भी कम दुग्ध स्रवण का एक कारण बन सकती है।
  4. धात्री अवस्था में महिला का किसी रोग से ग्रसित होने पर भी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिसके कारण दुग्ध के लिये उत्तरदायी हार्मोन कम स्रावित होते हैं और दुग्ध बनाने वाली ग्रंथियां कम सक्रिय होतीं हैं।
Similar questions