धातु तथा अधातु के बीच पांच पांच गुण लिखें
Answers
Answer:
धातु Metals - वे तत्व जो ऊष्मा और विद्युत
का चालन करते हैं धातु कहलाते हैं अथवा धातु
वे तत्व होते हैं जो इलेक्ट्रान त्यागकर धनायन
बनाने कि प्रवृत्ति रखते हैं
अधातु Non-Metals - वे तत्व जो ऊष्मा तथा
विद्युत का चालन नही करती हैं अधातु
कहलाते हैं अथवा अधातुयें वे तत्व होते हैं, जो
इलेक्ट्रान ग्रहण करके ऋणायन बनाने की
प्रवृत्ति रखते हैं
Major differences in metals and non-metals:
धातुओं तथा अधातुओं में प्रमुख अंतर
अंतर का आधार धातु अधातु
भौतिक अवस्था धातुएँ प्रायः
ठोस होती हैं
(अपवाद-
पारा)
अधातुएँ तीनो
अवस्थाओं
ठोस, द्रव एवं
गैस में पाई
जाती हैं
चमक धातुओं में
धात्विक चमक
पाई जाती है
इनमे से कोई
चमक नही
होती है
(अपवाद -
आयोडीन,
ग्रेफाइट)
विद्युत एवं
ऊष्मीय
सुचालकता
धातुएं विद्युत
एवं ऊष्मीय
चालकता
प्रदर्शित
करती है
अधातुएँ
विद्युत एवं
ऊष्मीय
कुचालक होती
हैं (अपवाद -
ग्रेफाइट तथा
कार्बन गैस)
आघातवर्धनीयता
एवं भंगुरता
ये
आघातवर्धनीय
होते हैं अर्थात
हथौड़े से चोट
करने पर ये चादर
में परिवर्तित
हो जाती हैं
अतः ये भंगुर
नही होती हैं
ये
आघातवर्धनीय
नही होती हैं
अर्थात हथौड़े
से चोट करने पर
ये भंगुर होने के
कारण टूट
जाती हैं
तन्यता धातुओं में
तन्यता का
गुण पाया
जाता है
इनमे भंगुर
प्रकृति के
कारण तन्यता
का गुण नही
पाया जाता
ह