Science, asked by sahil517351, 1 year ago

धातु तथा अधातु की जल से क्रिया लिखिये।​

Answers

Answered by PratikRatna
15

धातु - वैसे तत्व जो किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेकर अपने एक या अधिक इलेक्ट्रॉन निष्कासित कर धनायन बन सकते हैं उन्हें रासायनिक विज्ञान के शब्दों में धातु की संज्ञा देते हैं।

अधातु - वैसे तत्व जो किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेकर एक या अधिक इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर ऋणायन बनते हैं उन्हें अधातु कहतें हैं।

धातु की जल से अभिक्रिया -

कोई धातु जब जल से अभिक्रिया करता है तो अभिक्रिया के फलस्वरूप संबंधित धातु के ऑक्साइड का निर्माण होता हैं तथा हाइड्रोजन गैस उत्पन्न होती हैं।

धातु + जल ---------> धातु ऑक्साइड + हाइड्रोजन गैस

उदाहरण :-

K + H2O --------> KOH + H2

अधातु की जल से अभिक्रिया -

साधारणतः अधातु जल से अभिक्रिया नहीं करते। किन्तु अधातु के ऑक्साइड जल से अभिक्रिया कर अम्ल का निर्माण करते हैं ।

Answered by maansingh6933
4

Explanation:

अधातु जल के साथ अभिक्रिया नहीं करते हैं जैसे कि फास्फोरस में खुला रखने पर जल्दी से आग पकड़ लेता है इसीलिए इसे जल में रखा जाता है

धातु जल के साथ अत्यंत तीव्र अभिक्रिया करता है अधिकतर धातु हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करते हैं

Similar questions