Science, asked by RahulYadav94411, 5 months ago

धात्विक ऑक्साइड की प्रकृति ----- होती है​

Answers

Answered by shishir303
3

➲ धात्विक ऑक्साइड की प्रकृति ...क्षारीय... होती है​

⏩  धात्विक ऑक्साइड की प्रकृति क्षारीय होती है। धात्विक ऑक्साइड अम्ल से प्रतिक्रिया करके लवण और जल का निर्माण करते हैं, इसलिए उनकी प्रकृति क्षारीय होती है। इसके विपरीत धात्विक ऑक्साइड की प्रकृति अम्लीय होती है।

धातुयें ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करके धात्विक ऑक्साइड बनाते हैं। इनकी प्रकृति क्षारीय होती है, जबकि अधातुयें में ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करके अधातु ऑक्साइड बनाते हैं और इनकी प्रकृति अम्लीय होती है। सामान्यतः सभी धात्विक ऑक्साइड क्षारीय प्रकृति के होते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions