Hindi, asked by dev398591, 19 days ago

ध्वनि का अर्थ स्पष्ट कीजिए तथा ध्वनि के भेदों का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by harshpatel7218
7

Answer:

अभिनव गुप्त के अनुसार ध्वनि की परिभाषा

'ध्वनितीति ध्वनिः' अर्थात जो ध्वनित हो वह ध्वनि है। 'ध्वन्यते इति ध्वनि' अर्थात जो ध्वनित कराए वह ध्वनि है। 'ध्वनयति इति ध्वनि' अर्थात जो ध्वनित करता है वह ध्वनि है। 'ध्वन्यते अस्मिन इति ध्वनि' अर्थात जिसमें ध्वनित होता है वह ध्वनि है।

Answered by mithu456
4
उत्तर:ध्वनि' शब्द का शाब्दिक अर्थ है—आवाज।किसी भी प्रकार की आवाज को ध्वनि कह दिया जाता है चाहे मशीनों के चलने की आवाज हो, कार-मोटर आदि की आवाज हो, रेलगाड़ी-वायुयान की आवाज हो या बर्तन गिरने की आवाज हो।
व्याख्या:लेकिन भाषा में “ध्वनि” शब्द का संदर्भ सीमित है। यहाँ ध्वनियों से हमारा तात्पर्य उन ध्वनियों से है, जिनका हम अपने मुख से उच्चारण करते हैं, लेकिन मानव मुख से उच्चारित प्रत्येक ध्वनि “भाषिक ध्वनि” नहीं कही जा सकती, क्योंकि मुख से तो अनेक प्रकार की ध्वनियाँ उच्चारित की जा सकती हैं।
1. स्वर ध्वनियाँ
2.व्यंजन ध्वनियाँ

1. स्वर ध्वनियाँ :-स्वर ध्वनियाँ वे हैं जिनका उच्चारण करते समय वायु को बिना किसी अवरोध या रुकावट के मुख से बाहर निकाला जाता है।स्वर ध्वनि की प्रकृति के बारे में बहुत-सी बातें स्पष्ट हो चुकी हैं।
2.व्यंजन ध्वनियाँ:व्यंजन” वे ध्वनियाँ हैं जिनके उच्चारण में मुख में वायु का अवरोध होता है। उदाहरण के लिए “क” ध्वनि का उच्चारण करते समय कंठ में वायु का अवरोध होता है तथा “प” बोलते समय होंठों के पास।




:

Similar questions