Science, asked by jitenderthakur34, 7 months ago

ध्वनि का परावर्तन किसे कहते हैं l




pls pls it s my humble request pls give me correct answer. ☹☹☹☹☹☹☹❣❣❣❣​

Answers

Answered by ushajosyula96
1

hello dear Ur answer is here!!

ध्वनि का परावर्तन

जब ध्वनि किसी सतह से टकराती है तो ठीक उसी तरह परावर्तित होती है जैसे कि किसी गेंद को दीवार पर मारने पर होता है। ध्वनि के परावर्तन के नियम प्रकाश के परावर्तन के नियम की तरह हैं। यदि परावर्तन की सतह पर एक लंब खींचा जाये तो उससे बनने वाले आपतन और परावर्तन के कोण बराबर होते हैं।

प्रतिध्वनि या इको: जब आप किसी खाली हॉल में जोर से बोलते हैं तो कुछ देर के बाद आपको अपनी आवाज फिर से सुनाई देगी। इस परावर्तित आवाज को प्रतिध्वनि कहते हैं। हमारे दिमाग में ध्वनि की संवेदना लगभग 0.1 सेकंड तक बनी रहती है। इसलिए प्रतिध्वनि को साफ साफ सुनने के लिए यह जरूरी है कि मूल ध्वनि और परावर्तित ध्वनि के बीच कम से कम 0.1 सेकंड का अंतर होना चाहिए।

हम जानते हैं कि ध्वनि की चाल = 344 m/s

इसलिए 0.1 सेकंड में ध्वनि द्वारा तय की गई दूरी = 344 × 0.1 = 34.4 m

इसका मतलब यह हुआ कि प्रतिध्वनि उत्पन्न करने के लिए ध्वनि को कम से कम 34.4 मी की दूरी तय करनी पड़ेगी। यदि 34.4 मी को 2 से भाग दें तो परिणाम 17.2 मी आता है। यानि बोलने वाले और परावर्तन सतह के बीच कम से कम 17.2 मी की दूरी होने पर ही प्रतिध्वनि सुनाई देगी।

Answered by ravirajpsdyanti07
1

Answer:

जब ध्वनि किसी सतह से टकराती है तो ठीक उसी तरह परावर्तित होती है जैसे कि किसी गेंद को दीवार पर मारने पर होता है। इसका मतलब यह हुआ कि प्रतिध्वनि उत्पन्न करने के लिए ध्वनि को कम से कम 34.4 मी की दूरी तय करनी पड़ेगी। ... यदि 34.4 मी को 2 से भाग दें तो परिणाम 17.2 मी आता है।

Similar questions