Hindi, asked by dikshitasoni, 1 month ago

ध्वनि कविता में किन को जागृत किया गया है​

Answers

Answered by ItszBrainlyQueen
5

'ध्वनि' कविता श्री सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' द्वारा लिखित एक उत्साहवर्धक कविता है। कवि ने इस कविता में मानव के मन एवं हृदय में वसंत रूपी उत्साह के आगमन की बात की है। कवि का कहना है कि अभी उसकी मृत्यु नहीं होगी। अभी-अभी उसके जीवन में कोमल, मधुर, और सुकुमार वसंत का आगमन हुआ है।

Similar questions