'ध्वनि' कविता में मानव के किस दृष्टिकोण को दर्शाया है? 1) निराशावादी 2) आशावादी 3) क्रांतिकारी 4) अहंकारी
Answers
ध्वनि' कविता में मानव के किस दृष्टिकोण को दर्शाया है? 1) निराशावादी 2) आशावादी 3) क्रांतिकारी 4) अहंकारी
इसका सही जवाब है :
2) आशावादी
ध्वनि' कविता में मानव के आशावादी दृष्टिकोण को दर्शाया है |
यह प्रश्न कविता "ध्वनि" से लिया गया है | यह कविता कवि सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला" द्वारा लिखी गई है|
कवि कलियों को अपना हाथ फेरकर उन्हें जगाना चाहता है। कवि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर हटाने के लिए उन पर अपना हाथ फेरकर उन्हें जगाना चाहता है। वह उनको चुस्त, प्राणवान, आभावान व पुष्पित करना चाहता है।
यहाँ कलियाँ आलस्य में पड़े युवकों को दर्शाती है| कवि नींद में पड़े युवकों को प्रेरित करके उनमें नए उत्कर्ष के स्वप्न से जगह देगा, उनका आलस्य दूर भगा देगा तथा उनमें नये उत्साह का संचार करना चाहता है।
Read more :
brainly.in/question/46740553?tbs_match=1
(4एकापा . 'ध्वनि' नामक पाठ में किसके माध्यम से मानव को संदेश दिया गया है ?