ध्वनि कविता में मानव के किस दृष्टिकोण को दर्शाया गया है
Answers
Answered by
5
Answer:
आभामय दृष्टिकोण को दर्शाया गया है।
Answered by
2
ध्वनि कविता में मानव के किस दृष्टिकोण को दर्शाया गया है :
ध्वनि' कविता में मानव के आशावादी दृष्टिकोण को दर्शाया है |
व्याख्या :
"ध्वनि" कविता कवि सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला" द्वारा लिखी गई है। इस कविता के माध्यम से कवि ने जीवन के प्रति आशावादी दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया है।
कवि कलियों को अपना हाथ फेरकर उन्हें जगाना चाहता है। कवि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर हटाने के लिए उन पर अपना हाथ फेरकर उन्हें जगाना चाहता है। वह उनको चुस्त, प्राणवान, आभावान व पुष्पित करना चाहता है।
यहाँ कलियाँ आलस्य में पड़े युवकों को दर्शाती है| कवि नींद में पड़े युवकों को प्रेरित करके उनमें नए उत्कर्ष के स्वप्न से जगह देगा, उनका आलस्य दूर भगा देगा तथा उनमें नये उत्साह का संचार करना चाहता है।
Similar questions