ध्वनि प्रदूषण
>shot lines in hindi
class 7
ch 1
Answers
Explanation:
ध्वनि प्रदूषण के स्रोत
बढ़ता शहरीकरण, परिवहन (रेल, वायु, सड़क) व खनन के कारण शोर की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। विवाह, धार्मिक आयोजनों, मेलों, पार्टियों में लाउड स्पीकर का प्रयोग और डीजे के चलन भी ध्वनि प्रदूषण का मुख्य कारण हैlध्वनि प्रदूषण या अत्यधिक शोर किसी भी प्रकार के अनुपयोगी ध्वनियों को कहते हैं, जिससे मानव और जीव जन्तुओं को परेशानी होती है। इसमें यातायात के दौरान उत्पन्न होने वाला शोर मुख्य कारण है। ... अत्यधिक शोर से सुनने की शक्ति भी चले जाने का खतरा होता है।ध्वनि प्रदूषण या अत्यधिक शोर किसी भी प्रकार के अनुपयोगी ध्वनियों को कहते हैं, जिससे मानव और जीव जन्तुओं को परेशानी होती है। ... == ध्वनि के स्रोत == दुनिया भर में सबसे ज्यादा शोर के स्रोत परिवहन प्रणालियों, मोटर वाहन का शोर है, किंतु इसमें वैमानिक शौर-शराबा तथा (aircraft noise) रेल से होने वाला शोर भी शामिल है।उद्योगों एवं कारखानों को शहरों या आबादी से दूर स्थापित करनाचाहिए। -वाहनोंमें लगे हार्नों को तेज बजाने से रोका जाना चाहिए। -शहरों,औद्योगिक इकाइयों एवं सड़कों के किनारे वृक्षारोपण करना चाहिए। ये पौधे भी ध्वनि शोषक का कार्यकरके ध्वनि प्रदूषण को कम करतेहैं।