Environmental Sciences, asked by shiromanijsp2002, 2 months ago

ध्वनि प्रदुषण के कारण प्रभाव और नियंत्रण का विस्तृत वर्णन किजिए?
पर्यावरण ​

Answers

Answered by pratiksuryawanshi206
0

ध्वनि प्रदूषण या अत्यधिक शोर किसी भी प्रकार के अनुपयोगी ध्वनियों को कहते हैं, जिससे मानव और जीव जन्तुओं को परेशानी होती है। इसमें यातायात के दौरान उत्पन्न होने वाला शोर मुख्य कारण है। जनसंख्या और विकास के साथ ही यातायात और वाहनों की संख्या में भी वृद्धि होती जिसके कारण यातायात के दौरान होने वाला ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ने लगता है। अत्यधिक शोर से सुनने की शक्ति भी चले जाने का खतरा होता है।

Similar questions