Art, asked by gbrilliant51, 5 months ago

ध्वनि प्रदूषण को रोकने के प्रति जनता में जागरुकता उत्पन्न करने के लिए आपकी बस्तीने जो पहलकी है
उसके बारे में एक समाचार तैयार कीजिए।

Answers

Answered by aishwaryagiri41
1

Answer:

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

ध्वनि प्रदूषण जनजीवन के लिए एक समस्या है, इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन को सख्ती कदम उठाने होंगे। वायु प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए समय-समय पर जागरुकता अभियान भी चलाना चाहिए ताकि जनता को बढ़ते वायु प्रदूषण के प्रति सचेत किया जाता है। अब महसूस हो रहा है कि वायु प्रदूषण से भी ज्यादा खतरा ध्वनि प्रदूषण का बढ़ रहा है। वाहनों पर ज्यादा ध्वनि वाले हार्न बेरोकटोक बज रहे हैं। स्थानीय कालोनियों में फेरी वालों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। उनको कोई रोकने टोकने वाला नहीं। फेरी वालों ने आजकल आवाज लगाने का तरीका बदल रखा है। आलू प्याज व अन्य सामान बेचने के लिए लोग कालोनियों में ट्रैक्टर ट्राली पर लाउडस्पीकर लगाकर खूब ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं। कबाड़ी तिपहिया वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर दिन निकलते ही कालोनियों में पहुंच जाते है और ऊंची आवाज में कबाड़ी का सामान बेचने का आह्वान करते हैं जोकि बुजुर्गों, छोटे बच्चों, बीमारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। हम इन लोगों के कार्य के विरोधी नहीं हैं।

इसके साथ ही शहर की सड़कों पर दौड़ रहे आटो पर अंकुश लगाने की जरूरत है, क्योंकि इनके कारण भी ज्यादा वायु प्रदूषण फैल रहा है। प्रशासन को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि जनता को वायु प्रदूषण से निजात मिल सके।

दलबीर मलिक, समाजसेवी

Answered by ravighumare28
0

Answer:

फडषहहठसफठडबडज आणि त्यामागे काही विशेष नाही तर तो खरोखरच वेडेपणा समजून दुर्लक्ष केले होते

Similar questions