Hindi, asked by rishi4530, 8 months ago

ध्वनि प्रदूषण का संदर्भ में कोतवाल साहब, शहर विभाग को सावजानिक गणेशोत्सव मे दिन-रात बज रहे रिकॉर्ड हेतु शिकायत पत्र लिखीए​

Answers

Answered by pranav4440
26

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान कोतवाल साहब ,

जगह का नाम ,

दिनांक-उस दिन की दिनांक

विषय - सावजानिक गणेशोत्सव मे दिन-रात बज रहे रिकॉर्ड हेतु शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहले में सार्वजनिक गणेशशोत्सव चल रहा है और इसी वजह से यहां दिन बार तेज़ आवाज़ में रिकॉर्ड चलता रहता है। मैं यह मानता हूं कि हर व्यक्ति को धार्मिक कार्यो का हिस्सा बनना चाहिए परंतु इसके साथ ही साथ दुसरो का भी ख्याल रखना चाहिए और उनके बारे में सोचना चाहिए।और आज-कल तो सबको पता है कि ध्वनि प्रदूषण कितना बड़ा खतरा बन चुका है इससे कई बीमारियां भी होती है ।

कृपया आप इस समस्या को दूर करने का कष्ट करें।

धन्यवाद।

भवदीय

आपका नाम

आपका पता

please mark this answer as brainliest

Similar questions