Science, asked by Bhumi5065, 1 year ago

ध्वनि प्रदूषण क्या हैं? ध्वनि प्रदूषण हमें किस प्रकार प्रभावित करता है? इसे किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है? विस्तार से लिखिए।
अथवा
ध्वनि प्रदूषण से आप क्या समझते हैं ? ध्वनि प्रदूषण को सीमित रखने के चार उपाय लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

ध्वनि प्रदूषण आज के महानगरों में वाहनों मशीनों और कल कारखानों के शोर के कारण ध्वनि प्रदूषण इतना बढ़ता जा रहा है।

तेजी से आते-जाते वाहनों के स्वर के कारण मानसिक तनाव तथा हृदय रोग, रक्तचाप जैसी व्याधियों जन्म लेती हैं और ले रही हैं ‌।

प्रदूषण एक घातक समस्या है। जनसंख्या की अधिकता तथा इसके लिए आवास की समस्या को हल करने के लिए वृक्षों की जिस प्रकार अंधाधुंध कटाई की जा रही है। उससे प्रकृति भी नाराज होकर हम से बदला लेती है। आज शुद्ध जल शुद्ध वायु का नितांत अभाव होते जा रहा है। वायुमंडल में मिली जहरीली गैस से एक ऐसे विश का काम कर रही है ‌ ।जो धीरे-धीरे हमारे स्वास्थ्य को घुन की तरह खाए जा रहा है।

ध्वनि प्रदूषण हमारे लिए बहुत हानिकारक है ।

ध्वनि प्रदूषण हमारे लिए बहुत हानिकारक है ।इससे कई प्रकार की बीमारियां होती है। जैसे मानसिक तनाव बढ़ता जाता है । और इससे हृदय रोग भी होता है । रक्तचाप जैसी बीमारियां ध्वनि प्रदूषण के कारण उत्पन्न होती है।

प्रदूषण से बचने के लिए अधिक से अधिक वृक्षों का लगाया जाना बहुत आवश्यक है। इसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जाना आवश्यक है। सरकार के ऐसे उद्योगों को आवासीय स्थानों से दूर लगाना चाहिए। जो प्रदूषण फैलाते हैं।

वनों की कटाई पर रोक लगाना भी परम आवश्यक है। सरकार को ऐसे कानून बनाना चाहिए जिसमें अस्पष्ट निर्देश दिए गए हो कि जो उद्योग प्रदूषण फैलाएगा। उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी और बेवजह हॉर्न बजाने वाले पर शुल्क लगा देना चाहिए।

Similar questions