ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर रोक हेतु जिलाधीश महोदय को पत्र
Answers
ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर रोक हेतु जिलाधीश महोदय को पत्र
Answer:
सेवा में,
जिला अधिकारी,
हमीरपुर ।
विषय: ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक हेतु जिलाधीश महोदय को पत्र |
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग हमीरपुर में रहता हूँ| मैं आपको इस शिकायत पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ , हमारे घर के पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाई जाए | शादी या अन्य समारोहों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग से बच्चों को परीक्षा की तैयारी में मुश्किल हो रही है , और घर पर बीमार बुजुर्गों,मरीजों को भी मुश्किल होती है | आपसे निवेदन है कि इनको रोकने के लिए आप कोई कदम ले ताकी यह कोई परेशान न हो | आशा करते आप हमारी बातों पर ध्यान देंगे | आपकी महान कृपया होगी |
धन्यवाद |
भवदीय
अजय कुमार
सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग हमीरपुर |
Answer:
सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी
बिलासपुर
विषय :- ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक हेतु जिलाधीश महोदय को पत्र।
महाशय,
सविनय निवेदन है कि, मैं बिलासपुर गांव से जैन श्वेतांबर सोसाइटी से हूं। मैं इस शिकायत पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं , कि हमारे सोसाइटी में और हमारे बगल के सोसाइटीयों में शादी समारोह, जन्मदिन समारोह तथा किसी भी समारोह पर ध्वनि विस्तारक यंत्र इतने जोर जोर से बजाए जाते हैं कि उनका शोर मेरे घर तक आता है।
हमारे बच्चों की परीक्षा आरंभ होने वाली है और हमारी सोसाइटी में इतने सारे ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे हैं । जिससे पढ़ना नामुमकिन हो गया है। प्रतिदिन कोई ना कोई समारोह आयोजित होते रहते हैं । जिनके कारण ध्वनि प्रदूषण इतना भरते जा रहा है, कि इससे शादी में रहना भी दुश्वार हो गया है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप कोई ठोस कदम उठाने की कृपा करें।
भवदीय
आकाश प्रसाद