ध्वनियों का लिखा गया रूप क्या कहलाता है
Answers
Answer:
ध्वनि का लिखित रूप वर्ण एवम् वर्ण का उच्चारित रूप ध्वनि कहलाता हैं ।
Explanation:
Answer:
ध्वनियों के लिखे गए रूप को वर्ण या अक्षर कहते हैं|
Explanation:
ध्वनियों के लिखे गए रूप को वर्ण या अक्षर कहते हैं|
वर्ण उस मूल ध्वनि को कहते है, जिसके खंड या टुकड़े नहीं किये जा सकते। यह भाषा की सबसे छोटी इकाई है
जैसे- अ, इ, ख, ग, र, इत्यादि । ये सभी वर्ण है, क्योकि इनके खंड नहीं किये जा सकते। उदाहरण द्वारा मूल ध्वनियों को यहाँ स्पष्ट किया जा सकता है।' राम ' और ' गया' में चार चार मूल ध्वनियाँ है, जिनके खंड नहीं किए जा सकते र + आ + म + अ - = राम, ग + अ + य आ गया।
इन्ही अखंड मूल ध्वनियों को वर्ण कहते है। हर वर्ण की अपनी लिपि होती है लिपि को वर्ण संकेत भी कहते है वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं।
वर्णों के दो प्रकार हैं -
(1) स्वर वर्ण - 'स्वर' उन वर्णों को कहते हैं। जिनका उच्चारण किसी दूसरे वर्ण की सहायता के बिना होता है। इसके उच्चारण में कंठ, तालुका उपयोग होता है, जीभ, होठ का नहीं ।
(2) व्यंजन वर्ण - व्यंजन 'उन वर्णों को कहते है, जिनके उच्चारण में स्वर वर्णों की सहायता ली जाती है। जैसे क, ख, ग, च, छ, त, थ, द, भ, म इत्यादि । 'क' से विसर्ग (:) तक सभी वर्ण व्यंजन हैं। हरेक व्यंजन में ' अ ' (स्वर) की ध्वनि मिली या छिपी है। जैसे- 'क' में क + अ, 'ग' में ग + अ ' 'प' में प + अ इत्यादि ।
#SPJ3