Hindi, asked by meanxmachine00, 1 month ago

ध्यान पूर्वक पढकर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए- प्रत्येक सुंदर प्रभात सुंदर चीजें लेकर उपस्थित होती है, पर यदि हमने कल तथा परसों के प्रभात से लाभ नहीं उठाया तो आज के प्रभात से लाभ उठाने की हमारी शक्ति क्षीण होती जाएगी और यही रफ्तार रही तो फिर हम शक्ति को बिल्कुल ही गँवा बैठेंगे। किसी विद्वान ने ठीक ही कहा है कि खोई हुई संपत्ति प्राप्त की जा सकती है , गँवाया हुआ स्वाथ्य लौटाया जा सकता है, परन्तु नष्ट किया हुआ समय सदा के लिए चला जाता है। वह बस स्मृति की चीज हो जाता है और अतीत की एक छाया-मात्र रह जाता है। संसार के महान विचारकों को चिंता रहती थी कि एक क्षण भी व्यर्थ न चला जाए। हमको भी उनकी भांति ही समय का मूल्य जानना चाहिए। (क) प्रत्येक सुंदर पभात' का तात्पर्य है ?
१) सुंदर वास्तु की प्राप्ति
२) सूर्योदय का समय
३) सुनहरा अवसर
४) जीवन के नए क्षण

Answers

Answered by iamjanhvi
0

Answer:

1) सुंदर वास्तु कि प्राप्ति

Similar questions