ध्यान दीजिए संबोधन में बहुवचन ‘शब्द रूप' पर अनुस्वार का प्रयोग नहीं होता; जैसे-भाइयो, बहिनो,
देवियो, सज्जनो आदि। FROM CH 8 SPARSH STD-10
Answers
Answered by
0
Explanation:
शब्द के जिस रूप से किसी प्राणी वस्तु , व्यक्ति या पदार्थ के एक या एक से अधिक होने का पता चले , उसे वचन कहते हैं ।
वचन के दो भेद होते हैं :-
एकवचन
बहुवचन
संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रूप से किसी एक वस्तु , व्यक्ति या पदार्थ का बोध हो ; उसे एक वचन कहते हैं।
जैसे :- पुस्तक , अकेला , मछली , गायिका आदि
संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रूप से अनेक वस्तुओं , व्यक्तियों या पदार्थों का बोध हो ; उसे बहुवचन कहते हैं ।
जैसे पुस्तकें , केले , मछलियां , गायिकाएं आदि
⚫आपका कथन पूर्णरूपेण गलत हैं । भाइयों, बहनों ,देवियों सज्जनों में बहुवचन शब्द रूप के अनुसार इसमें अनुस्वार का प्रयोग होता है ।
Similar questions