Science, asked by jidhurvey260gmailcom, 10 months ago

धमकी और सिरा में क्या अन्तर है​

Answers

Answered by Anonymous
3

धमणी :

धमनियाँ एक प्रकार की रक्त वाहिका है जो सम्पूर्ण शरीर मे शुद्ध रक्त को प्रवाहित करती है जहाँ रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है उसे शुद्ध रक्त माना जाता है। धमनिया शरीर की गहराई वाले भागों में उपस्थित होती हैं इनमें शुद्व रक्त प्रवाहित होता हैं।

धमनियाँ रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न अंकों तक पहुँचाती हैं इनमें प्रभावित रक्त तेज गति से प्रवावित होता हैं शरीर में एक मात्र पल्मोनरी धमनी जिसमें अशुद्ध रक्त प्रवाहित होता हैं। यह धमनी रक्त को दाया निलय से फेफड़ों तक पहुँचाती हैं।

सिरा:

यह शरीर की ऊपरी भागों में पाई जाती हैं जो कि रक्त को शरीर के विभिन्न अंको से हृदय तक पहुँचती हैं इनमें अशुद्ध रक्त प्रभावित होता हैं। जिस रक्त में कार्बनडाइआक्साइड की मात्रा अधिक एवं ऑक्सीजन की मात्रा कम होती हैं वह अशुद्ध रक्त कहलाता हैं।

एकमात्र पल्मोनरी शिरा जो कि फेफड़ों से रक्त को बाएं आलिंद तक पहुँचाती हैं। इसमें शुद्ध रक्त प्रवाहित होता हैं।

Answered by Anonymous
0

Answer:

शिराओं की संरचना और कार्य धमनियों से पूरी तरह से अलग होते हैं, उदाहरण के लिए, धमनियों शिराओं की अपेक्षा अधिक पेशीयुक्त होती हैं और यह रक्त को हृदय से दूर शरीर के शेष अंगों तक पहुँचाती हैं।

Similar questions