Biology, asked by grewalsingh3168, 1 year ago

धमनी और शिरा में अंतर क्या है ?

Answers

Answered by ganeshsahni57209
74

Explanation:

this is your answer agar aapko long type question me yahi jawab dena hoga

Attachments:
Answered by roopa2000
0

Answer:

वैसे तो बहुत सारे अंतर हैं पर मुख्य अंतर ये है कि धमनियाँ हृदय से शुद्ध रक्त को पूरे शरीर तक पहुंचाने का कार्य करती हैं तथा शिराएं अशुद्ध रक्त को पूरे शरीर से हृदय में ले जाने का कार्य करती है ।

Explanation:

धमनी:

धमनियों में ऑक्सीकृत रक्त होने के कारण लाल दिखाई देती हैं।  

धमनियों में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता हैं।

धमनियों में भित्तियां मोटी और लचीली होती  हैं।

हृदय की धड़कन गति के कारण धमनियों में रक्त का प्रवाह अधिक तीव्र गति से होता हैं।  

धमनियों में अंदर की गुहा सकरी होती  हैं।

धमनिया त्वचा से दूर अंदर की ओर स्थित होते हैं।

पल्मोनरी धमनी में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता  हैं।

धमनी में कपाट नहीं पाए जाते हैं तथा इनकी आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होता हैं।

शिरा:

शिराओ के रक्त में कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति के कारण नीली दिखाई देती हैं।

शिराओं में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता हैं।

शिराओं में भित्तियां कम मोटी अर्थात पतली तथा कम लचीली होती  हैं।

शिराओं में रक्त का प्रवाह एक समान गति से होता  हैं।

शिराओं में अंदर की गुहा चौड़ी होती   हैं।

शिराएं त्वचा के निकट बाहर की ओर स्थित होती  हैं।

पल्मोनरी शिरा में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता हैं।

शिराओं में कपाट पाए जाते हैं तथा इनके आयतन में परिवर्तन होता  हैं।

Similar questions