Science, asked by kumarisimran01387, 1 month ago

धमनी तथा शेरों में तीन अंतर बताइए​

Answers

Answered by Tulesh05
2

धमनीः-

(1) धमनियों की भित्ति लचीली एवं मोटी होती है।

(2) धमनी की गुहिका संकरी होती है।

(3) धमनियों में ऑक्सीकृत रक्त होने के कारण लाल दिखाई देती है।

(4) धमनी में कपाट नहीं पाये जाते

(5) धमनी के आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होता

Home>

Class-10>

विज्ञान >

Q 35

विज्ञान

प्रश्न 35 : धमनी और शिरा में कोई पाँच अंतर लिखिए।

उत्तरः धमनी एवं शिरा में अंतर निम्नलिखित है।

धमनी और शिरा में अंतर

धमनीः-

(1) धमनियों की भित्ति लचीली एवं मोटी होती है।

(2) धमनी की गुहिका संकरी होती है।

(3) धमनियों में ऑक्सीकृत रक्त होने के कारण लाल दिखाई देती है।

(4) धमनी में कपाट नहीं पाये जाते

(5) धमनी के आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होता

(6) धमनी में रक्त रूक-रूक कर प्रवाहित होता है।

शिरा:-

(1) शिरा की भित्ति पतली एवं लचीली होती है।

(2) शिरा की गुहिका चौड़ी होती है।

(3) शिराओ के रक्त में CO2 की उपस्थिति के कारण नीली दिखाई देती है।

(4) शिराओ में कपाट पाये जाते है।

(5) शिराओ के आयतन में परिवर्तन होता रहता है।

Answered by bhoomigoel
1

Answer:

धमनी शिरा

पल्मोनरी धमनी में अशुद्ध रक्त का प्रवाह होता है पल्मोनरी शिरा में शुद्ध रक्त का प्रवाह होता है

धमनी में कपाट नहीं पाए जाते हैं तथा इनकी आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होता हैं। शिराओं में कपाट पाए जाते हैं तथा इनके आयतन में परिवर्तन होता है

Similar questions