धन भूल का संकेत क्या है
plz help me
Answers
Answer:
कुछ संकेत ऐसे भी होते हैं, जो हमें धन लाभ होने के बारे में पहले से ही बता देते हैं। आवश्यकता है बस उन संकेतों को समझने की। ऐसे में अगर आपको भी कुछ इस तरह के संकेत मिल रहे हैं तो समझ लीजिए कि आपके घर लक्ष्मी आने वाली हैं। ऐसे में सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि वो कौन सा संकेत आपको धन लाभ दिला सकता है...
अगर किसी की हथेलियों में लगातार खुजली हो तो समझ लेना चाहिए कि उसे धन लाभ होने वाला है।
किसी से लेन-देन करते समय पैसा हाथ से छूट जाए तो समझना चाहिए कि धन लाभ हो सकता है।
धन से संबंधित किसी काम पर जाते समय पीले कपड़े में कोई सुंदर स्त्री दिख जाए तो ये भी धन प्राप्ति का संकेत है।
गुरुवार को कुंवारी लड़की पीले कपड़ों में दिख जाए तो इसे भी धन लाभ का संकेत समझना चाहिए।
कहीं जाते समय नेवले द्वारा रास्ता काटना या नेवले का दिखना भी धन लाभ का संकेत होता है।
शुक्रवार को केसरिया रंग की गाय दिखा जाए तो समझना चाहिए कि कहीं से अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
जो व्यक्ति सपने में मोती, मूंगा, हार, मुकुट आदि देखता है, उसके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से निवास करती है।
सपने में जिसके दाहिने हाथ में सफेद रंग का सांप काट ले, उसे भी धऩ प्राप्ति के योग बनते हैं।
अगर सपने में किसी को चेक लिखकर देता है तो उसे विरासत में धन मिलने की संभावना रहती है।
सपने में पका हुआ संतरा व गेहूं दिखाई देता है तो उसे जल्दी ही अतुल धन-संपत्ति प्राप्त होने के योग बनते हैं। plz mark me branliesh