धन की खोज कहानी का सार अपने शब्दों में लिखिए कक्षा सिक्स के लिए
Answers
please mark me as brainlist
गड़े हुये खजाना मिलने की चाह करता पूरी करता है यह उपाय, करोड़पति नहीं अरबपति बन सकते हैं
कहा जाता हैं कि जिसके पास जितना धन होता है वो उससे और अधिक पाने की इच्छा रखता हैं, और अमीर हो गरीब भगवान के मंदिर में जाकर, घर में पूजा करने पर अक्सर भगवान से एक ही प्रार्थना करता हैं कि हे भगवान मुझे दुनिया का सबसे बड़ा धनवान और आदमी बना दें । कोई मेहनत से धनवान बनाता है, तो कोई अचानक कोई चमत्कार होने से । अगर आप भी सबसे अमीर बनने की चाह रखते हैं हो या किसी गड़े हुए धन की कामना करते हैं तो सप्ताह के इस दिन यह छोटा सा उपाय एक बार आजमा कर देखे, इस उपाय को करने से अनेक लोगों को अपने आसपास गड़ा हुआ अथाह धन की प्राप्ति होने से करोड़पति ही कई तो अरबपति भी बन गये हैं । जाने किस दिन कौन से उपाय को करने से आप भी सबसे बड़े धनवान बन सकते हैं ।
1- सप्ताह के तीसरे दिन यानी की बुधवार के दिन घर में सुबह 5 बजे शुद्ध मावे के 5 मोदक बना लें, 21 नग ताजी दूर्वा घास भी एकत्रित करें । अब ठीक सूर्योदय के समय 6 बजे गणेश जी को भोग लगाते हुए प्रार्थना करें की ये लंबोदर अगर मेरे आस पास कहीं कोई धन गड़ा हुआ खजाना हो तो वह मुझे मिल जाये ऐसी कृपा करें, जिससे मेरे जीवन से धन का अभाव दूर हो सके ।
2- बुधवार के दिन एक लाल एक लाल रंग का ताला बाजार से खरीद कर लाये । ताला लेते वक्त इस चीज का ध्यान रखे की ताला को डब्बे से खोलकर नहीं देखे और ना ही दूकानदान को खोलने दे । अब रात को एक लाल कपड़े में लपेट कर ताले को अपने सिरहाने के नीचे रखकर सो जाए । सुबह 4 बजे उठकर स्नान करने के बाद ताले को सूर्योदय से पहले ही किसी बेलपत्र के पेड़ के नीचे सवा फिट गड्ढा खोदकर लाल कपड़े सहीत दवा दें, और उस बेलपत्र पेड़ के सात परिक्रमा लगाते हुये प्रार्थना करे की मुझे अज्ञात गड़े हुये धन की प्राप्ति हो । ऐसा करने से अगर आपके आसपास कहीं भी कोई धन जमीन के अंदर दवा होगा उसका पता आपका कुछ ही दिनों में गुप्त रूप संकेत मिल जायेगा ।
- बुधवार के दिन दोपहर में या शाम के समय सवा किलों बाजरे के आटे में सवा किलों पुराना गुड़ मिलाकर किसी सफेद या काले रंग की गाय को खिला दें, इस उपाय से अचानक धन मिलता हैं और किस्मत के बंद दरवाज़े शीघ्र खुलने लगते हैं ।
Answer:
ज़मीन में गढ़ जाने दो किसने किससे कहा