Hindi, asked by bablumohli2021, 6 hours ago

धन के खेतों में किसान नीम , सिंदुआर और करम की डालियां क्यों गाड़ते थे?

Answers

Answered by qwstoke
2

धान के खेतों में किसान नीम, सिंदुआर और करम की डालियां गाड़ते थे , इसके निम्नलिखित हैं।

  • किसान जब रासायनिक उर्वरक उपयोग में लाते है तब उससे फसल की गुणवत्ता कम होती है तथा मृदा की उर्वरक क्षमता को भी घटाते हैं।
  • धान में नीम की डालियां गाड़ते है तो नीम एक अच्छे जैविक उर्वरक का काम करती है।
  • नीम तथा सिंदुअार की डालियां धान की फसल के लिए लाभदायक हैं। इनके उपयोग से धान का गुणवत्ता बढ़ जाती है ।
  • नीम की खली का प्रयोग किसान खाद के रूप में करते है।
  • नीम की डाली में दूसरे उर्वरकों की तुलना में सल्फर तथा ऑर्गेनिक नाइट्रोजन की मात्रा अधिक पायी जाती है।
Similar questions