Hindi, asked by amritpadhic9393, 11 months ago

धनों में शास्त्र ही उत्तम धन है ।

Answers

Answered by dcharan1150
0

धनों में शास्त्र ही उत्तम धन हैं। क्यों ?

Explanation:

प्राचीन काल से हमारे मुनि-ऋषि हमारे लिए विरासत के तौर पर कई सारे ग्रंथ और शास्त्र छोड़ कर गए हैं। यह प्राचीन शास्त्र और ग्रंथ उनके जीवनी की मार्मिकता का बोध कराता हैं। उनके जीवन में आने वाले हर एक मुश्किल तथा उसके समाधान के बारे में हम लोगों को बताता हैं, जिससे हम लोग अपने जीवन के गुणवत्ता को और भी विकसित कर सकते हैं।

इसलिए शास्त्र हमारे लिए बहुत ही कीमती हैं। यह पीढ़ियों से हमारे लिए एक मार्गदर्शक का साधन बने हुए हैं। इनका मोल किसी दुरसी वस्तु के साथ लगाया नहीं जा सकता हैं। शास्त्र के ज्ञान से आप अपने जीवन को बहुत ही सुंदर और खुशहाल बना सकते हैं।

Similar questions