Hindi, asked by dasparitosh283, 10 months ago

धनुष भंग होने पर के पश्चात सीता स्वयंवर में पहुंचकर क्रोधी स्वभाव वाले परशुराम ने क्या प्रश्न पूछा​

Answers

Answered by shilpejhindalp2wfm1
6

Answer:

Explanation: उन्होंने पूछा कि किसने मेरे आराध्य शिवजी का धनुष तोड़ने का साहस किया

Answered by UsmanSant
0

धनुष भंग होने पर के पश्चात सीता स्वयंवर में पहुंचकर क्रोधी स्वभाव वाले परशुराम ने यह पूछा की मेरे आराध्य भगवान शिव की इस धनुष को तोड़ने का दु:साहस किसने किया है?

  • शिव धनुष भंग होने पर परशुराम जी अति क्रोधित होकर पूछने लगे कि यह धनुष किसने तोड़ा है?
  • और जिसने भी यह धनुष तोड़ा है वह सहस्त्रबाहु की तरह मेरा शत्रु है और उसे इस धरती पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।
  • परशुराम के क्रोध को देखकर पूरे सभा में हड़कंप मच गया और सारे राजा इधर उधर अपना मुंह छिपाने लगे।
  • 21 बार पूरी पृथ्वी को क्षत्रिय विहीन करने वाले परशुराम के पराक्रम से सब लोग अवगत थे। इसलिए सबने चुप रहना ही उचित समझा।
  • भगवान श्री राम ने हाथ जोड़कर आगे बढ़ते हुए यह कहा कि हे! प्रभु जिस किसी ने यह धनुष तोड़ा होगा वह आपका दास ही होगा।

#SPJ2

Similar questions