Science, asked by rohitbahi2006, 8 months ago

धनुष की तानित डोरी में कौन-सी ऊर्जा संचित होती है
(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) गतिज ऊर्जा
c) उष्मीय ऊर्जा
(d) रासायनिक ऊर्जा​

Answers

Answered by anushkajadhav938
1

Answer:

gatij urja is this correct then followme

Answered by SushmitaAhluwalia
1

लोचदार ऊर्जा क्षमता

धनुष की तानित डोरी में लोचदार ऊर्जा क्षमता ऊर्जा संचित होती है I

  • धनुष पर वापस खींचने वाला एक तीरंदाज धनुष और स्ट्रिंग को खींचने का काम करता है।
  • खिंचे हुए धनुष और डोरी में संचित ऊर्जा को प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा कहा जाता है, ठीक वैसे ही जैसे किसी भारित भार में संचित ऊर्जा को गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा कहते हैं।
  • तनी हुई डोरी में स्थितिज ऊर्जा होती है। जब धनुष की डोरी छूट जाती है, तो तीर धनुष से उड़ जाता है।
  • धनुष में संचित स्थितिज ऊर्जा का उपयोग तीर की गतिज ऊर्जा के रूप में किया जाता है।
Similar questions