धनात्मक सहसंबंध किसे कहते हैं ?
उत्तर-धनात्मक साथ संबंध जब किसी वस्तु समूह अथवा घटना के किसी एक चर के मान में वृद्धि होने से दूसरे साहचर्य के चार के मानदेय में वृद्धि होती है अथवा उसके मन में कमी होने से एक-दूसरे सर्च आर्य के मन में कभी होती है तो मन दोनों दलों के बीच पाए जाने वाले इस अनुरोध संबंध के धनात्मक सहसंबंध कहते हैं।
Answers
Answered by
5
Answer:
nznkskanwvv3jeososozbeb
Answered by
1
धनात्मक सहसंबंध किसे कहते है यह नीचे स्पष्ट किया गया है।
- सहसंबंध चरों के बीच संबंधों की गहनता एवं दिशा का अध्ययन व मापन करता है।
- सहसंबंध दो प्रकार का होता है। धनात्मक तथा ऋणात्मक ।
धनात्मक सहसंबंध
- दो चरों x एवं y में जब एक चर का किसी दिशा में बदलता है , तो दूसरे चर का भी मान उसी दिशा में बदलता है तो उसे धनात्मक सहसंबंध कहते है ।
ऋणात्मक सहसंबंध
- दो चरों x तथा y में जब एक चर का मान किसी दिशा में बदलता है व दूसरे चर का मान विपरीत दिशा में बदलता है तो उसे ऋणात्मक सहसंबंध कहते है।
- सह संबंध को मापने के लिए सांख्यिकीय उपकरण है प्रकिर्ण आरेख , कार्ल पियरसन का सहसंबंध गुणांक तथा स्पीयर मेन का कोटि सहसंबंध ।
Similar questions