Hindi, asked by harishverma1429, 8 months ago


धनधान्यप्रयोगेषु विद्यायाः संग्रहेषु च ।
आहारे व्यवहारे च त्यक्तलज्जः सुखी भवेत् ॥5llसंस्कृत ​

Answers

Answered by rajsubham379
43

Answer:

अर्थात् ; व्यक्ति को धन ~ धान्य के प्रयोग में, विद्याध्ययन में, भोजन में तथा व्यहार इत्यादि में लज्जा त्याग देनी चाहिए, तभी वह सुखी रह सकता है.

I hope it helps u

Answered by vikasbarman272
3

पूरा प्रश्न : निम्नलिखित श्लोक का अन्वयः और हिंदी अर्थ लिखिए l

धनधान्यप्रयोगेषु विद्यायाः संग्रहेषु च ।

आहारे व्यवहारे च त्यक्तलज्जः सुखी भवेत् ll

उत्तर : धनधान्यप्रयोगेषु ……….. सुखी भवेत् ll

अन्वयः - धनधान्यप्रयोगेषु विद्यायाः संग्रहेषु च आहारे व्यवहारे च त्यक्तलज्जः सुखी भवेत्।

हिंदी अर्थ - धन और अनाज का प्रयोग करने में, विद्या को प्राप्त करने में, भोजन करने में और व्यवहार में लज्जा अर्थात शर्म को त्यागने वाला ही सदैव सुखी रहता है l

प्रस्तुत श्लोक में मनुष्य को अच्छे वचन और अच्छे कर्म करने की सीख दी गई है l इस लोक से आशय है कि एक व्यक्ति को हमेशा धन का प्रयोग उचित प्रकार से करना चाहिए l यदि किसी गरीब व्यक्ति को धन की आवश्यकता है तो वह हमें बांटना चाहिए l उसी प्रकार यदि हमारे पास भोजन अधिक है तो इसे भी हमें गरीबों में बांटना चाहिए l यदि हम शर्म को त्याग दें तो हम सुखी रह सकते हैं l

For more questions

https://brainly.in/question/15083264

https://brainly.in/question/33793218

#SPJ3

Similar questions