Hindi, asked by srivastavaishvary1, 1 year ago

धनवान में उपसर्ग प्रत्यय और मूल शब्द अलग अलग कीजिए

Answers

Answered by yashi07
33
dhan. mool shabd hai
vaan pratyay hai
Answered by bhatiamona
19

धनवान में कोई उपसर्ग नहीं है, केवल प्रत्यय है। इसके लिए धनवान से प्रत्यय अलग कर सकते हैं, जो इस प्रकार होगा...

धनवान =  धन + वान (प्रत्यय)

वान प्रत्यय के अन्य शब्द..

  • प्रतिभावान
  • दयावान
  • बलवान
  • धैर्यवान
  • चरित्रवान

Explanation:

उपसर्ग’ किसी शब्द के आरंभ में लगाए जाने वाले हुए शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता, परंतु किसी शब्द के आगे लगकर वह उस शब्द को एक नया अर्थ प्रदान करते हैं। उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स (Prefix) कहते हैं।

‘प्रत्यय’ वह शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। अंग्रेजी में प्रत्यय को सफिक्स (Suffix) कहते हैं। प्रत्यय शाब्दिक अर्थ है ‘साथ में किंतु बाद में चलने वाला’।

Similar questions