Hindi, asked by kartikaymahajan59, 30 days ago

धरा को हरियाली को चूनर पहनाने के लिए जल क्या करता है?​

Answers

Answered by pallapurejyothi
0

Explanation:

न तो पानी के लिए लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ेगी, न ही छांव की खातिर इधर-उधर भटकना पड़ेगा। जीव-जंतुओं को भी इसकी कमी नहीं खलेगी। यहां तक कि पानी के बिना मछली (मीन) भी तड़प-तड़प कर नहीं मरेगी। धरा(धरती) पर हरियाली के साथ खुशहाली देखने को मिलेगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आगामी दो अक्टूबर से शुरू होने वाले जल जीवन, हरियाली मिशन पर्यावरण संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जहां एक तरफ संरक्षण के अभाव में अस्तित्व खोने के कगार पर पहुंचे बड़े पैमाने पर पुराने जल स्त्रोतों का जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा, वहीं नये का भी निर्माण होगा। साथ ही उसके चारों तरफ पौधारोपण भी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। मातहतों को लगातार निर्देश दिए जाने लगे हैं। सरकार ने इसके लिए जिले का लक्ष्य तय कर दिया है। मनरेगा से होगा 441 आहर-पईन व पोखरा का जीर्णोद्धार : मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने 441 आहर, पइन व पोखरा का जीर्णोद्धार अगले छह माह में कराया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक चापाकलों के पास सोख्ता, छोटी-छोटी नदियों व नालों में चेक डैम व बीयर का निर्माण, निजी भूमि पर खेत परिसर व लगभग एक हजार सरकारी भवन परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिग का निर्माण कराया जाएगा। इससे जहां जल संचयन काम होगा, वहीं मछली पालन जैसे कार्य भी। जिससे कि लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिल सकते हैं। नरेगा की तरह ही वन, सिचाई, नगर परिषद, नगर पंचायत समेत अन्य विभागों के लिए सरकार ने इस जिले के लिए लक्ष्य तय कर रखा है। लक्ष्य के अनुरूप सभी विभाग जल संचयन के लिए जल स्त्रोतों का निर्माण व जीर्णोद्धार के साथ व पर्यावरण संरक्षण को ले पौधारोपण करने का कार्य करेंगे। ताकि किसी को इसके अभाव में मुसीबतों का सामना न करना पड़ सके। कहते हैं अधिकारी :

दो अक्टूबर से जिले में प्रारंभ होने वाले जल-जीवन, हरियाली मिशन को सफल बनाने को ले व्यापक तौर पर कार्य योजना बनाई गई है। जिसे अगले छह माह में धरातल पर उतारने का काम पूरा कर लिया जाएगा। सरकार ने मनरेगा का लक्ष्य तय कर दिया है। ग्रामीण विकास विभाग की तरह वन, सिचाई, नगर निकायों समेत अन्य विभागों के भी लक्ष्य तय किए गए हैं। ☺️☺️☺️

Answered by architathakur19906
1

Answer:

जल धरा को सींच कर हरा भरा कर उसे हरियाली की चुनर पहनाता है।

Similar questions