Hindi, asked by srijaivel888, 21 hours ago

धर्म एक व्यापक शब्द है। मजहब, मत, पंथ, या संप्रदाय सीमित रूप हैं । संसार के सभी धर्म मूल रूप से एक ही हैं। सभी मनुष्य के साथ सद्व्यवहार सिखाते हैं । ईश्वर किसी विशेष धर्म या जाति का नहीं । सभी प्राणियों में एक प्राण स्पंदन होता है। उसके रक्त का रंग भी एक ही है । सुख- दुःख का भाव बोध भी उनमें एक जैसा है । आकृति और वर्ण, वेशभूषा और रीति-रिवाज तथा नाम ये सभी ऊपरी वस्तुएँ हैं । ईश्वर ने मनुष्य या इंसान को बनाया है और इंसान ने बनाया है धर्म या मजहब को  ध्यान रहे मानवता या इंसानियत से बड़ा धर्म या मजहब दूसरा कोई नहीं । वह मिलना सिखाता है, अलगाव नहीं । धर्म तो एकता का द्योतक है।

(i)उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए ।

(ii) धर्म को किसने बनाया है ?

(iii) सबसे बड़ा धर्म क्या है ।

(iv)विलोम शब्द लिखिए – धर्म , इंसान      

(v)  धर्म किसका  द्योतक है।    

plss help me out!!              ​

Answers

Answered by XxHeraxX
5

Answer:

(i) इस गद्यांश का उचित शीर्षक हम यह देना चाहेंगे - धर्म नहीं इंसानियत।

(ii) धर्म को हम इंसानों ने बनाया है।

(iii) मानवता और इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है।

(iv) विलोम शब्द:- धर्म -अधर्म, इंसान - हैवान/ शैतान/जानवर ।

(v) धर्म एकता का द्योतक है।

Explanation:

Hey Dear, I have wrote the answers which are totally correct. May you have a beautiful day!!!

Answered by nuhanishad08
3

i ) धर्म का अर्थ।

ii) मनुष्यों ने

iii) मानवता या इंसानियत

iv) धर्म - अधर्म

     इंसान - हैवान

v) धर्म ईश्वर का द्योतक है।

HOPE IT HELPS YOU

Similar questions