'धर्म की आड़ पाठ से युवाओं को क्या सीख लेनी चाहिए? विस्तारपूर्वक समझाइए।
Answers
O 'धर्म की आड़ पाठ से युवाओं को क्या सीख लेनी चाहिए? विस्तारपूर्वक समझाइए।
► ‘धर्म की आड़’ पाठ से युवाओं को यह संदेश लेना चाहिए कि धर्म केवल अंधा अनुकरण करने की चीज नहीं है। सबसे पहले हमें धर्म का मूल स्वरूप समझने की आवश्कता है, ना कि उसको समझे बिना धर्मांध बनने की।
ईश्वर का स्मरण करना, पूजा-पाठ, नमाज आदि पढ़ने के बाद किसी के साथ दुराचार करना, किसी के साथ गलत व्यवहार करना या कोई भी गलत कार्य करना धर्म नहीं है। अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए लोगों का शोषण करना, उन्हें गलत मार्ग पर चलने के लिए उकसाना धर्म नहीं है। धर्म के नाम पर लोगों को दंगे-फसाद करवाने के लिये उकसाना धर्म नही है।
युवाओं को यह सीख लेनी चाहिए कि सदाचार और शुद्ध आचरण करना तथा अपनी बुद्धि विवेक से काम ले कर धर्म के असली सार को समझकर धर्म का सदुपयोग करना ही धर्म है। धर्मांध बनने की जगह सबके के प्रति सद्भावना का भाव रखते हुये मानवता को सबसे बड़ा धर्म मानना ही असली धर्म है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लेखक के अनुसार धर्म क्या और क्या नहीं है?
https://brainly.in/question/26231710
.............................................................................................................................................
लेखक चलते-पुरज़े लोगों का यथार्थ दोष क्यों मानता है? धर्म की आड़ पाठ के आधार पर बताइए ।
https://brainly.in/question/31246644
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
dharma ki aad. Class 9 Hindi!